विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2016

उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव का आरोप लगा रहे सपा सदस्यों का राज्यसभा में हंगामा

उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव का आरोप लगा रहे सपा सदस्यों का राज्यसभा में हंगामा
नई दिल्‍ली: राज्यसभा में आज समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने विभिन्न योजनाओं में उत्तर प्रदेश को केंद्र द्वारा पर्याप्त राशि जारी नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही भोजनावकाश से पहले लगातार बाधित रही और तीन बार के स्थगन के बाद बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सुबह बैठक शुरू होते ही सपा सदस्यों ने केंद्र पर उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य को पर्याप्त राशि नहीं दी जा रही है. सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और मंत्रियों ने कई बार पत्र लिखे हैं कि राज्य को केंद्र द्वारा उसका अंश दिया जाए, लेकिन केंद्र राज्य को राशि नहीं दे रहा और उसके साथ भेदभाव किया जा रहा है.

यादव ने इस क्रम में सर्वशिक्षा अभियान, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति, बाढ़ प्रबंधन, उच्चतर शिक्षा, सड़क परियोजना आदि का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस वजह से विभिन्न योजनाएं बीच में ही रूकी हैं या काम ही नहीं शुरू हो पाया है.

सपा नेता ने कहा कि राशि देने के उलट केंद्र का कहना है कि वे राशि खर्च नहीं कर पाते. उन्होंने कहा कि सरकार आश्वासन दे कि वह दो दिन दिनों में प्रदेश को राशि दे देगी. अन्यथा सदन नहीं चल पाएगा.

इस दौरान सपा के सदस्य आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज्यसभा, समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश, मॉनसून सत्र, रामगोपाल यादव, Rajya Sabha, Samajwadi Party (SP), Uttar Pradesh (UP), Monsoon Session 2016, Ramgopal Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com