भारत में कोरोना वायरस के दस्तक के बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कोरोना वायरस सिर्फ शहरों तक की समिति रहेगा और गांवों में नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि उनके पास बहुत से आयुर्वेदिक उपचार हैं. सपा नेता और राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव ने गुरुवार को संसद में कहा कि कोरोना वायरस ग्रामीण भारत में नहीं पहुंचेगा क्योंकि वहां के लोगों के पास बहुत सारे आयुर्वेदिक इलाज हैं, जो कि वायरस को खत्म कर देंगे. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 29 लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. इस संबंध स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जानकारी दी गई थी. साथ ही लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन फोन नंबर और ई-मेल आईडी भी जारी किया गया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्यसभा में दिए बयान में कहा कि चार मार्च तक देश में कोरोना वायरस के 29 मामले पॉजिटिव आए हैं. सभी विदेशी यात्रियों की अब स्क्रीनिंग की जाएगी. चार मार्च कुल 28,529 लोगों को जांच-पड़ताल के दायरे में लाया गया है और उनकी निगरानी की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं