विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2013

सपा ने सत्ता में आने पर हर बार दंगों को हवा दी : राजनाथ

सपा ने सत्ता में आने पर हर बार दंगों को हवा दी : राजनाथ
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जाने से रोके गए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर आरोप लगाया कि वह उनकी पार्टी के नेताओं को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर उन्हें राज्य की स्थिति से अवगत कराएगा।

राजनाथ ने सपा पर आरोप लगाया कि राज्य में जब-जब यह पार्टी सत्ता में आई है, उसने दंगों को हवा दी है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, मैं दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलना और हालात का जायजा लेना चाहता था, लेकिन जिला प्रशासन ने यह कहकर मुझे जाने की अनुमति नहीं दी कि वर्तमान स्थिति के चलते ऐसा संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि समाचार चैनलों के हाल के स्टिंग ऑपरेशन से साबित हो गया है कि हिंसा में उनकी भूमिका है, जो आज उत्तर प्रदेश की सत्ता में हैं।

राजनाथ ने कहा कि सपा और बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की वर्तमान स्थिति से लाभ उठाना चाहती हैं। राजनाथ ने बताया कि दंगा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, वहां हुई क्षति तथा हिंसा के कारणों की जांच के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश विधायक दल के नेता हुकुम सिंह की अध्यक्षता में समिति बनाई है। 24 सितंबर को राष्ट्रपति से भेंट के समय इस समिति की रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर दंगा, राजनाथ सिंह, सपा, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, Muzaffarnagar Riots, Rajnath Singh, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com