समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के मुख्यालय नरेंद्र निकेतन को शुक्रवार शाम को जमींदोज कर दिया गया. शहरी विकास मंत्रालय की इस कार्रवाई से पूर्व प्रधानमंत्री से चंद्रशेखर से जुड़े दस्तावेज तहस नहस हो गए. इसी दफ्तर में पिछले माह 30 जनवरी को गांधी यात्रा के बाद पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिंन्हा, शरद यादव और पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. दफ्तर ढहाने के विरोध में समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के नेताओं का आरोप है कि इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस से नाराज होकर 12 फरवरी को शहरी विकास मंत्रालय ने आफिस की जगह को रद्द किया और दो दिन बाद इस आफिस को गिरा दिया गया. जबकि यह आफिस पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर ने अपने गुरु नरेंद्र देव के नाम पर आईटीआई के पास नरेंद्र निकेतन के नाम से बनाया था.
यहां पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के कई एतिहासिक दस्तावेज अब खोजे जा रहे हैं. समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोग अब यहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
VIDEO : पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बीजेपी में शामिल हुए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं