विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2015

नेता से अभिनेता बने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, जर्मन एंबेसी के वीडियो में आए नजर

पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद के राजनीतिक टैलेंट से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि वो डांस भी करते हैं? ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक वीडियो में ये बात सामने आई है।

भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टैनर ने बॉलीवुड को सलाम करते हुए एक वीडियो बनाया है। ये वीडियो साल 2003 में आई शाहरुख खान की हिट फिल्‍म 'कल हो ना हो' पर बनाया है। माइकल स्टैनर इस वीडियो से एक्टिंग का अपना शौक पूरा करते दिख रहे हैं।

स्टैनर को फिल्‍म का टाइटल सॉन्‍ग बेहद पंसद है और इसलिए उन्‍होंने इसे ही अपने वीडियो में इस्‍तेमाल किया है। आपको बता दें कि 'कल हो ना हो' गाने के बोल लिखे हैं जावेद अख्‍तर ने जबकि सोनू निगम ने इसे गाया है।

इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इसमें स्टैनर के साथ उनकी पत्‍नी एलीसी और सलमान खुर्शीद भी अभिनय करते दिख रहे हैं। स्‍टैनर खुद तो शाहरुख खान के रोल में हैं जबकि उनकी पत्‍नी प्रीति जिंटा का रोल अदा कर रही है। वहीं सलमान खुर्शीद सैफ अली खान के रोल में हैं।

अब सलमान खुर्शीद का ये बदला रूप लोगों को कितना पसंद आएगा ये तो वक्‍त ही बताएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खुर्शीद, पूर्व विदेश मंत्री, म्‍यूजिक वीडियो, जर्मन एंबेसेडर, माइकल स्टैनर, कल हो ना हो, German Ambassador To India, Michael Steiner, Salman Khurshid, Music Video, Kal Ho Na Ho, German Embassy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com