विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2015

सलमान हिट एंड रन केस : फैसले की तारीख का ऐलान मंगलवार तक टला

सलमान हिट एंड रन केस : फैसले की तारीख का ऐलान मंगलवार तक टला
सलमान खान की फाइल फोटो
मुंबई: अभिनेता सलमान खान हिट एंड रन मुकदमे की फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। मंगलवार को अदालत फैसले की तारिख का ऐलान कर सकती है। 13 साल पहले 28 सितंबर 2002 की रात को हुए दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई थी और 4 जख्मी हुए थे।

सलमान खान हिट एंड रन मुकदमे मे सोमवार को पक्ष-विपक्ष दोनों की जिरह पूरी हो गई। सोमवार को अपनी आखिरी जिरह में बचाव पक्ष ने जहां टायर फटने को दुर्घटना के लिये जिम्मेदार ठहराया वहीं अभियोजन पक्ष ने उसे तर्कहीन करार दिया।

मामले में अहम गवाह मृत पुलिस सिपाही रवींद्र पाटिल की गवाही पर भी चर्चा हुई कि उसके बयान को सबूत के तौर पर माना जाए या नहीं। इसके पहले बचाव पक्ष ने अदालत की अवमानना का मामला उठाया। जिसमें दो अखबारों के अलावा दुर्घटना के रिकंस्ट्रक्‍शन की खबर मीडिया में लीक करने के लिये पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी शिकायत हुई है।

बचाव पक्ष के साथ-साथ खुद अभियोजन पक्ष ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत की, जिसपर मंगलवार को सुनवाई होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, हिट एंड रन केस, बॉलीवुड एक्‍टर, Salman Khan, Hit-and-Run Case, Verdict Date To Be Announced