विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2018

सलमान को विदेश यात्रा के लिए हर बार इजाजत लेने की जरूरत नहीं, कोर्ट ने अनुरोध स्वीकारा

जोधपुर की सत्र अदालत में काले हिरण के शिकार के मामले में खान को पांच साल की सजा के खिलाफ अपील पर चल रही है सुनवाई

सलमान को विदेश यात्रा के लिए हर बार इजाजत लेने की जरूरत नहीं, कोर्ट ने अनुरोध स्वीकारा
सलमान खान को कोर्ट से विदेश यात्रा के लिए हर बार इजाजत नहीं लेनी पड़ेगी.
जोधपुर: एक सत्र अदालत ने बुधवार को कहा कि अभिनेता सलमान खान को विदेश यात्रा के लिए हर बार अदालत की अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. अदालत ने सलमान द्वारा इस संबंध में किया गया अनुरोध स्वीकार कर लिया. 

सत्र अदालत काले हिरण के शिकार के मामले में खान को पांच साल की सजा के खिलाफ अपील सुन रही है. सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा, ‘‘हमने विदेश यात्रा पर जाने पर हर बार अदालत से अनुमति लेने से खान को स्थायी छूट की मांग वाला आवेदन दायर किया था. अदालत ने अनुरोध स्वीकार कर लिया.’’ 

हालांकि खान को इस तरह की किसी भी यात्रा से पहले अदालत को यात्रा के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी.

VIDEO : जेल से छूटे सलमान

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: