विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2019

महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच संजय राउत का ट्वीट, लिखा- 'यारों नए मौसम ने एहसान किया....'

इससे पहले कांग्रेस और राकांपा(NCP) के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना के प्रयासों के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने गुरूवार को ट्विटर पर लिखा था कि अब हारना और डरना मना है. 

महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच संजय राउत का ट्वीट, लिखा- 'यारों नए मौसम ने एहसान किया....'
Sanjay Raut: संजय राउत ने महाराष्ट्र की सियासी स्थिति के बीच फिर ट्वीट किया है.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक खींचतान के बीच शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए बशीर बद्र की एक शायरी साझा किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यारों नए मौसम ने ये एहसान किया है. याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते. इससे पहले कांग्रेस और राकांपा(NCP) के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना के प्रयासों के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने गुरूवार को ट्विटर पर लिखा था कि अब हारना और डरना मना है. सोमवार को राउत की एंजियोप्लास्टी हुई थी. बुधवार को उन्हें लिलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई. राउत  ने यह भी लिखा, "हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है.

बुधवार को राउत ने ट्विटर पर जो संदेश लिखे थे उनका संकेत इस तरफ था कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के प्रयासों के बीच उनकी पार्टी के लिए आगे की राह आसान नहीं है. बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण, बाबासाहेब थोराट और माणिकराव ठाकरे से मुलाकात की थी. बाद में माणिकराव ठाकरे ने कहा था कि दलों के बीच बातचीत सही दिशा में चल रही है.

गृहमंत्री अमित शाह बोले- महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगना इसलिए जरूरी था क्योंकि...

वहीं, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर बातचीत अभी शूरूआती दौर में चल रही है. अभी तक किसी फैसले तक नहीं पहुंचा जा सका है. आपको बता दें कि शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद दोनों ही दलों में मुख्यमंत्री के पद को लेकर विवाद हो गया, बाद में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में शिवसेना-बीजेपी की 30 वर्ष पुरानी गठबंधन खत्म हो गया. मंगलवार को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू कर दी गई.

VIDEO: संजय राउत ने कहा- पार्टी किसी भी कीमत पर राज्य में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com