विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

साधु-संत भारत को आधुनिक और समृद्ध बना सकते हैं : गोरखपुर में पीएम मोदी

साधु-संत भारत को आधुनिक और समृद्ध बना सकते हैं : गोरखपुर में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अवैद्यनाथ के समाज के प्रति योगदान की सराहना की
गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत को आधुनिक और समृद्ध बनाने में साधु एवं संत एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। पीएम मोदी ने गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत दिवंगत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करते हुए यह टिप्पणी की।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह मेरा सौभाग्य है कि मुझको अवैद्यनाथ जी की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला, जो सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। साधु और संत भारत को आधुनिक और समृद्ध बनाने में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। कई यह कार्य कर रहे हैं।'

पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे उन संतों के बारे में जानकारी मिली है, जिन्होंने शौचालय निर्माण के लिए अभियान में सहयोग किया है और अन्य लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है।'

उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध, महावीर और कबीर की भूमि होने के कारण यह धरती काफी विशेष है। इन सभी महापुरुषों का इस देश के साथ अटूट संबंध है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जिन्हें भी देश की सेवा करने का अवसर मिला, अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। इस मामले में महंत अवैद्यनाथ जी का बड़ा योगदान है।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत, गोरखनाथ मंदिर, अवैद्यनाथ, साधु, संत, Saints, Modern India, PM Modi, Gorakhnath Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com