विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2018

साइना नेहवाल के होने वाले पति के बारे में 8 बातें, जानिए बैडमिंटन स्टार किसे बना रही हैं लाइफ पार्टनर

साइना नेहवाल (28) और पारुपल्ली कश्यप (32) दोनों 10 सालों (2007) से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

साइना नेहवाल के होने वाले पति के बारे में 8 बातें, जानिए बैडमिंटन स्टार किसे बना रही हैं लाइफ पार्टनर
पारुपल्ली कश्यप के बारे में 8 बातें
नई दिल्ली: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (28) 16 दिसंबर को अपने दोस्त पारुपल्ली कश्यप (32) से शादी करने वाली हैं. दोनों 10 सालों (2007) से एक-दूसरे के साथ हैं. इस बात का सबूत साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप दोनों के इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है. साइना और पारुपल्ली दोनों ही बैडमेंटन खिलाड़ी हैं. दोनों की दोस्ती बैंडमिंटन टूर्स के दौरान ही आगे बढ़ी. साइना नेहवाल ने अपनी शादी की तारीख खुद कंफर्म की. साथ ही यह भी बताया कि दोनों ने करियर पर फोकस रखने के लिए शादी की जल्दबाज़ी नहीं की.

यहां जानिए कौन हैं भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के होने वाले पति. 

1. 32 साल के पारुपल्ली कश्यप को भारत सरकार से साल 2012 में अर्जुन अवॉर्ड मिला.
2. पारुपल्ली अभी तक एकलौते भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी हैं जो 2012 में हुए लंदन ओलम्पिक्स में मेन्स सिंगल्स के क्वाटर फाइनल तक पहुंचे. 
3. पारुपल्ली कश्यप 2014 में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता. बता दें, भारत को मेन्स सिंगल में गोल्ड मेडल 32 साल बाद मिला. इससे पहले 1982 में सैयद मोदी भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए थे. वहीं, साल 2010 भारत में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में भी पारुपल्ली ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parupalli Kashyap (@parupallikashyap) on


4. पारुपल्ली कश्यप 11 साल की उम्र से बैडमिंटन खेल रहे हैं. उन्होंने साल 2005 में नेशनल और 2006 में इंटरनेशनल खेला. 
5. पारुपल्ली कश्यप अस्थमा के मरीज़ हैं. 
6. साइना और पारुपल्ली एक-दूसरे को डेट करने से पहले ही साल 2005 से पुलेला गोपीचंद अकादमी में साथ ट्रेनिंग करते आ रहे हैं.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parupalli Kashyap (@parupallikashyap) on


7. पारुपल्ली कश्यप साल 2012 में हुए ओलंपिक्स गेम्स के क्वाटर फाइनल तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन पुरुष खिलाड़ी हैं.
8. साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप दोनों ही 16 दिसंबर 2018 को प्राइवेट सेरेमनी में शादी करने वाले हैं. 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parupalli Kashyap (@parupallikashyap) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: