विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

पीएम मोदी को साइना ने रैकेट देकर कहा, 'आप इसी से बैडमिंटन खेलें

पीएम मोदी को साइना ने रैकेट देकर कहा, 'आप इसी से बैडमिंटन खेलें
पीएम मोदी और साइना नेहवाल
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के जन्मदिन से एक दिन पहले भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना बैडमिंटन रैकेट तोहफे में दिया और इच्छा जाहिर की कि अगर प्रधानमंत्री बैडमिंटन खेलें तो उसी रैकेट से खेलें। प्रधानमंत्री ने भी साइना को आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें सिर्फ खेलने की जरूरत है किसी तरह की फिक्र करने की नहीं।

वर्ल्ड नंबर 1 बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल पीएम से मुलाकात के बाद काफी उत्सहित हैं। साइना से मुलाकात के बाद पीएम ने कहा कि साइना हम तुम्हारे साथ हैं। हम तुम्हारी हर तरह से मदद करेंगे। तुम देश के लिए अच्छा करती रहो। उन्होंने बहुत उत्साह बढ़ाया। वो चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लड़कियां और लड़के खेल में आगे बढ़ें। वो भारत से कई चैंपियन बनते देखना चाहते हैं।

साइना ने महीने भर पहले जकार्ता में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपने ट्रॉफी कैबिनेट में दुनिया के सभी बड़े खिताब कर लिए। उन्हें हैरानी इस बात पर थी कि प्रधानमंत्री खेल के कई पहलुओं से वाकिफ दिखे। उन्होंने साइना से इस बारे में बात भी की। साइना नेहवाल ने कहा," मैं उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां देती हूं। मुझे अच्छा लगा कि पीएम सर को स्पोर्ट्स के बारे में काफी मालूम है।

उन्होंने मेरे ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेडल के बारे में बात की। ये मुलाकात दोनों शख़्सियतों के लिए खास रही। साइना इस मुलाकात से उत्साहित हैं। साइना का बड़ा लक्ष्य एक साल बाद होने वाले रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। उससे पहले भी साइना के सामने कई चुनौतियां हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि साइना का हौसला कम से कम अगले एक साल ऐसे ही बुलंद रहेगा। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
पीएम मोदी को साइना ने रैकेट देकर कहा, 'आप इसी से बैडमिंटन खेलें
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com