पुट्टपर्थी:
सत्य साईं बाबा के अनुयायियों ने श्री सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट के कोषों में कथित गड़बड़ी और इसके सदस्यों से संबंधित अन्य विवादों के विरोध में रैली निकाली। पुलिस के अनुसार पुट्टपर्थी में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और हनुमान मंदिर सर्किल में जमा होकर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। बाद में उन लोगों ने रैली निकाली और मंडल राजस्व कार्यालय को ज्ञापन सौंपकर सरकार के हस्तक्षेप की मांग की। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं। वे सत्य साईं सेंट्रल बोर्ड ट्रस्ट को भंग करने और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की तर्ज पर विशेष अधिकारी की नियुक्ति किए जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और करीब 100 व्यापारियों एवं अनुयायियों ने इसमें भाग लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
साईं, ट्रस्ट, भंग