हैदराबाद:
श्री सत्य साईं केंद्रीय न्यास ने न्यासियों के बीच मतभेद के कारण अध्यक्ष का चुनाव अगले सप्ताह के लिए टाल दिया है। आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा द्वारा स्थापित इस न्यास का नया अध्यक्ष चुनने के लिए रविवार को अनंतपुर जिले के पुट्टापर्थी कस्बे में न्यास की बैठक हुई। न्यास के करीबी लोगों के अनुसार, न्यासियों और प्रबंधन परिषद के सदस्यों के बीच मतैक्य नहीं था, लिहाजा उन्होंने तय किया कि साईं बाबा के समाधिस्थ होने के 10वें दिन का कर्मकांड पूरा हो जाने के बाद चार मई को अध्यक्ष के चयन के लिए दोबारा बैठक होगी। साईं बाबा के भतीजे आरजे रत्नाकर सहित न्यास के सभी पांचों सदस्यों और प्रबंधन परिषद के तीन सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक दो घंटों तक चली। अन्य न्यासियों में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश पीएन भगवती, एसवी गिरि, इंदूलाल शाह और वी. श्रीनिवासन शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि सम्भवत: बैठक में चेक पर हस्ताक्षर करने के अधिकार पर और अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। न्यासियों व प्रबंधन परिषद के सदस्यों ने 28 अप्रैल को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में किसी तरह के मतभेद से इनकार किया था। उन्होंने दो दिनों के भीतर नया अध्यक्ष चुनने का भी निर्णय लिया था। न्यास में बाबा के परिवार के एकमात्र सदस्य रत्नाकर ने कहा था कि वह चेक पर हस्ताक्षर का अधिकार दो लोगों को देने का सुझाव देंगे। श्रीनिवासन ने साईं बाबा के सेवक सत्यजीत को न्यास का सदस्य बनाए जाने की बात खारिज कर दी थी और स्पष्ट किया था कि किसी एक न्यासी को अध्यक्ष चुना जाएगा। ज्ञात हो कि सत्य साईं बाबा का 24 अप्रैल को 85 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सत्य, साईं, न्यास, अध्यक्ष