सहारनपुर:
सहारनपुर जिले में मंगलवार को थाना नकुड़ के अंतर्गत एक विवाहिता से दो लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। महिला ने गांव के ही दो लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकुल द्विवेदी ने बताया कि थाना नकुड के अम्बेहटा कस्बे में एक विवाहिता घर में अकेली थी, तथी गांव के ही दो युवक उसके घर में घुस आए और उससे मुंह काला किया। विवाहिता का पति जब घर लौटा, तो उसने आपबीती पति को बताई। विवाहिता ने दो लोगों को नामजद किया है। विवाहिता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गैंगरेप, सामूहिक बलात्कार, सहारनपुर