जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के बाहर भगवा झंडे और कई सारे पोस्टर लगाए गए हैं. जिनपर 'भगवा जेएनयू' लिखा गया है. ये झंडे और पोस्टर जेएनयू के बाहर वाले रोड और मुख्य गेट के करीब लगाए गए है. इन्हें हिंदू सेना ने लगाया है. हाल ही में जेएनयू में रामनवमी के दिन वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच हिंसा हुई थी. जिसमें कई छात्र घायल हुए थे. इस हिंसा के बाद अब जेएनयू के बाहर आज ये पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं.
हिंदू सेना के उपाध्यक्ष सुरजीत यादव का बयान भी इस मामले पर आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि JNU में भगवा का अपमान विरोधियों द्वारा किया जाता रहा है. ये लोग सुधर जाए... भगवा का अपना करने की कोशिश मत करें. हम आपका सम्मान करते हैं. प्रत्येक धर्म और विचार का सम्मान करते हैं. जिस तरह से भगवा रंग का अपमान किया जा रहा है. उसे हिंदू सेना सहन नहीं करेगी.
इस घटना पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि आज सुबह पता चला है कि जेएनयू के पास सड़क और आसपास के इलाकों में कुछ झंडे और बैनर लगाए गए हैं. हाल की घटनाओं को देखते हुए इन्हें तुरंत हटा दिया गया और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जेएनयू के बाहर हिन्दू सेना ने भगवा झंडे लगाए,ये भी लिखा भगवा जेनएयू pic.twitter.com/r6iXeIVRkE
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 15, 2022
नॉनवेज खाने को लेकर हुई थी हिंसा
रामनवमी कावेरी हॉस्टल में नॉनवेज खाना परोसे जाने से रोकने को लेकर हिंसा हुई थी. लेफ्ट विंग के छात्रों ने आरोप लगाया था कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने हॉस्टल में आकर मेस स्टाफ को नॉनवेज परोसने से रोका था और वहां मौजूद छात्रों पर हमला किया था. वहीं, एबीवीपी के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने रामनवमी के अवसर पर हो रही पूजा को रोकने की कोशिश की थी. इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जेएनयूएसयू, एसएफआई और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से एबीवीपी से जुड़े छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र : परिवार की प्यास बुझाने के लिए गहरे कुएं में उतर रही महिलाएं, VIDEO देख सिहर जाएंगे
इसी बीच आज जेएनयू के बाहर ये पोस्टर और झंडे देखने को मिले हैं. इन्हें जेएनयू के मुख्य गेट से लेकर बाहर वाले रोड तक लगाया गया है.
पेट्रोल-डीजल महंगा होने से ट्रांसपोर्टरों की बढ़ी मुश्किलें, सरकार से लगाई दाम कम करने गुहार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं