विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2022

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी का चुनाव में अच्छा असर होगा : अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा, सरकार ने रूसी भाषा बोलने वाले दलों को यूक्रेन से सटे देशों में तैनात किया है और एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है. हम चार मार्च तक 16,000 नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने में सफल रहे हैं.

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी का चुनाव में अच्छा असर होगा : अमित शाह
UP assembly elections : विधानसभा चुनावों के नतीजों के बारे में भी बोले अमित शाह
नई दिल्ली:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दावा किया है कि मोदी सरकार जनवरी से ही यूक्रेन की स्थिति पर नजर रखे हुए थी. इस युद्धग्रस्त देश से भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी का विधानसभा चुनावों में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. शाह ने शनिवार को  भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बीजेपी (BJP) मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश समेत चार चुनावी राज्यों में सत्ता में आएगी और पंजाब में जबरदस्त बढ़त हासिल करेगी. उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. यूक्रेन संकट से निपटने खासकर छात्रों की सुरक्षित निकासी को लेकर सरकार के कदम का चुनावों पर क्या असर पड़ सकता है, इस पर शाह ने कहा कि इसका सकारात्मक असर होगा.

उन्होंने कहा कि सरकार ने 15 फरवरी को ही यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी. रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी थी. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सरकार यूक्रेन की स्थिति पर जनवरी महीने से ही नजर रखे हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं. शाह ने कहा, 13 हजार से अधिक नागरिक भारत पहुंच चुके हैं और अभी कई विमान भारतीयों को लेकर आने वाले हैं.

इसका चुनावों के साथ ही जनता पर भी सकारात्मक असर हुआ है. सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया है. गृह मंत्री ने कहा, सरकार ने रूसी भाषा बोलने वाले दलों को यूक्रेन से सटे देशों में तैनात किया है और एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है. हम चार मार्च तक 16,000 नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने में सफल रहे हैं. सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों से कहा था कि वह किसी भी तरह यूक्रेन की सीमा से लगे देशों में पहुंचने की कोशिश करें.

सरकार रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से भारतीय नागरिकों को हवाई मार्ग से स्वदेश ला रही है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों के चुनाव के तहत सात मार्च को आखिरी चरण का मतदान होना है. पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी 10 मार्च को मतगणना होनी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com