नई दिल्ली:
केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान पर संसद में गतिरोध खत्म होते ही बीजेपी ने उन्हें सोमवार को दिल्ली की चुनावी सभा में फिर उतार दिया।
हालांकि, त्रिलोकपुरी में उनकी सभा की जगह पुलिस के कहने पर बदल दी गई थी। अपने विवादित बयान से सरकार और पार्टी की फजीहत करा चुकी साध्वी निरंजन ज्योति ने इस बार संभलकर बोलने की कोशिश की।
उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों पर हमला बोला। निरंजन ज्योति ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी नहीं निभा सकते वैसे लोगों को ज़िम्मेदारी नहीं देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास विचारधारा नहीं होती ऐसे लोग ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकते।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, साध्वी निरंजन ज्योति, दिल्ली में जनसभा, दिल्ली विधानसभा चुनाव, Sadhvi Niranjan Jyoti, Election Rally, Delhi Assembly Elections