
साधु यादव का एक फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करने और उनकी तारीफ करने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि साधु यादव को अनिश्चित काल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि साधु यादव को पार्टी से निष्कासित किए जाने का निर्णय गोपालगंज की जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमारी गुप्ता द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बाद लिया गया है।
चौधरी ने कहा कि साधु यादव के साथ मोदी से मुलाकात करने वाले पार्टी नेता दसईं चौधरी को वैशाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनके खिलाफ भी जिला अध्यक्ष द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
साधु यादव ने गत 17 अगस्त को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उनकी तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए उन्हें राहुल गांधी से बेहतर उम्मीदवार बताया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस, नरेंद्र मोदी, मोदी की तारीफ, साधु यादव, अनुशासनात्मक कार्रवाई, Congress, Sadhu Yadav, Narendra Modi