पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती (Atal Bihari Vajpayee's 94th birth anniversary) के मौके पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल' को राष्ट्र के नाम समर्पित किया गया है. यह स्मारक राष्ट्रीय स्मृति स्थल के पास बनाया गया है. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Atal Bihari Vajpayee's 94th birth anniversary) के मौके पर सदैव अटल स्मृति स्थल पर आयोचित प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और अन्य गणमान्य हस्तियों ने अटल बिहारी वायपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee's 94th birth anniversary) की प्रार्थना सभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहुंचे.
यह भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी की इस कविता को याद कर बोले शिवराज, हार की जिम्मेदारी मेरी
ध्यान हो कि अटल बिहारी वाजपेयी का निधन लम्बी बीमारी के बाद इस साल 16 अगस्त को हो गया था. यह समाधि एक कवि, मानवतावादी राजनेता और एक महान नेता के रूप में उनके व्यक्तित्व को दर्शाती है. समाधि के केंद्रीय मंच में चौकोर और काली पॉलिश वाले ग्रेनाइट के नौ ब्लॉक लगे हैं, जिसके केन्द्र में एक दीया रखा गया है. यह नौ की संख्या नवरसों,नवरात्रों और नवग्रहों का प्रतिनिधित्व करती है. नौ चौकोर पत्थरों की इस समाधि का मंच एक गोलाकार कमल के आकार में है. मंच तक चार प्रमुख दिशाओं से पहुंचा जा सकता है. इसके लिए सफेद मिश्रित टाइलों से मार्ग बनाये गये हैं ताकि फर्श गर्म न हो. अटल स्मृति न्यास सोसायटी ने इस समाधि को विकसित करने की पहल की थी. यह सोसायटी प्रख्यात व्यक्तियों द्वारा गठित की गई है, जो 1860 के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा- मंदिर नहीं बनाया तो यह सरकार दोबारा नहीं बनेगी
सोसायटी के संस्थापक सदस्यों में सुमित्रा महाजन, लालजी टंडन, ओ.पी. कोहली, वजुभाई रूदाभाई वाला, विजय कुमार मल्होत्रा, राम लाल और राम बहादुर राय शामिल हैं. समाधि के लिए सरकार ने राजघाट के पास भूमि उपलब्ध करवाई है, जिसे सोसायटी अपनी लागत से एक सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित करेगी और इसकी देख-रेख करेगी. समाधि के लिए निर्धारित इस भूमि का मालिकाना हक सरकार का ही रहेगा. समाधि के निर्माण में देश के विभिन्न हिस्सों से लाये गये पत्थरों का उपयोग किया गया है. इस प्रकार विविधता में एकता पर जोर दिया गया है.
VIDEO: अटल बिहारी वाजपेयी की कलश यात्रा.
समाधि के केंद्र में बनाया गया दीया, खम्मम से प्राप्त लैदर फिनिश काले ग्रेनाइट पत्थर से बना है. दीये की लौ क्रिस्टल में बनाई गयी है जिसमें एलईडी लाइटें लगी हैं. अंदरूनी पंखुडियाँ और बाहरी पंखुडियॉं और पंखुडियों के बीच का स्थान जो बाहरी परिक्रमा का एक हिस्सा है, उसे क्रिस्टल येलो और नियो कॉपर ग्रेनाइट की रंग संरचना में रखा गया है. इसे आबू रोड़, राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ खदानों से प्राप्त किया गया है. रास्तों में लैदर फिनिश काला ग्रेनाइट बिछाया गया है. इस समाधि का निर्माण कार्य सीपीडब्ल्यूडी ने 10.51 करोड़ रूपये की लागत से पूरा किया है. समाधि निर्माण का पूरा खर्च ‘अटल स्मृति न्यास सोसाइटी' ने उठाया है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं