विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2016

केरल के मंदिर अग्निकांड से कांप गया हूं : सचिन तेंदुलकर

केरल के मंदिर अग्निकांड से कांप गया हूं : सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
मुंबई: क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कहा कि केरल के कोल्लम मंदिर में हुए अग्निकांड की खबर सुनकर वह पूरी तरह से कांप गए। इस हादसे में खबर लिखे जाने तक 102 लोगों की मौत और 350 से भी अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

सचिन ने ट्वीट किया, "कोल्लम मंदिर में हुए हादसे के बारे में जानकर हिल गया हूं। मेरी प्रार्थनाएं इस हादसे के पीड़ितों के साथ हैं। भगवान उन्हें इससे उबरने की शक्ति दें।"

केरल में कोल्लम जिले के परावूर स्थित पुत्तिंगल मंदिर में रविवार तड़के 3.30 बजे आतिशबाजी से लगी भीषण आग के कारण यह त्रासदी हुई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, केरल, कोल्लम, पुत्तिंगल मंदिर, Sachin Tendulkar, Puttingal Temple, Kollam, Kerala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com