लखनऊ:
सीएमओ बीपी सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी डिप्टी सीएमओ सचान का भैंसा कुंड घाट के विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया जबकि उनके परिजन इस मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अब भी कायम हैं। सचान जिला जेल अस्पताल में 22 जून की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे। सचान के बड़े भाई डॉ. आरके सचान ने अन्त्येष्टि के लिए प्रशासन के दबाव की बात से इनकार करते हुए कहा कि अंतिम संस्कार का निर्णय परिजनों की आपसी सहमति से लिया गया है। दोपहर तक सीबीआई जांच का आदेश होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े उनके बड़े भाई सचान ने कहा, कुछ रिश्तेदार आने वाले थे और उनके आने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए। प्रशासन का कोई दबाव नहीं था। सचान ने कहा कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सहमत हैं और अब दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की जरूरत महसूस नहीं करते। उन्होंने कहा कि वह पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट है, जिसमें शव पर जख्म के नौ निशान होने की बात कही गई है और फांसी लगा कर मरने का कोई उल्लेख नहीं है। उन्होंने कहा, डिप्टी सीएमओ की सोच-समझकर साजिश के तहत हत्या की गई है। हमारा परिवार इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग पर कायम है और जरूरत हुई तो हम अपनी मांग को लेकर उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय तक जाएंगे। सचान की 22 जून की देर शाम जिला जेल अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और उनके परिजन इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डिप्टी, सीएमओ, सचान, अन्त्येष्टि