विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

अखबारों की सुर्खियां : दिल्ली के डिप्टी सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच, सलमान खान बरी

अखबारों की सुर्खियां : दिल्ली के डिप्टी सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच, सलमान खान बरी
नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू कर दी गई है. यह खबर गुरुवार को सभी अखबारों की सुर्खियों में है. सलमान खान को आर्म्स एक्ट के तहत मामले में कोर्ट द्वारा बरी किए जाने की खबर भी आज के अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित की गई है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव की रस्साकशी के साथ-साथ बीजेपी में चुनावी टिकट को लेकर 'दंगल' की खबर करीब सभी अखबारों में हैं.
 
nbt

नवभारत टाइम्स ने लिखा है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. अखबार ने लिखा है कि अभी दो और मामलों में सीबीआई जांच शुरू कर सकती है जिसमें केजरीवाल सरकार के मंत्रियों पर अनियमितता का आरोप है. मनीष सिसोदिया के खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन टॉक टू एके में कथित गड़बड़ियों  के आरोप हैं. सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या को मोहल्ला क्लिनिक प्रोजेक्ट में सलाहकार बनाए जाने के मामले की जांच शुरू की गई है.     

नवभारत टाइम्स में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी में नए आए लोगों को टिकट देने पर विवाद होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है. एनडी तिवारी और उनके बेटे के बीजेपी ज्वाइन करने की खबर भी ली गई है.    
 
hindustan

दैनिक हिन्दुस्तान ने भी मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की खबर को प्रमुख समाचार बनाया है. इस समाचार में मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रियाओं को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है.
 
db

अभिनेता सलमान खान को आर्म्स एक्ट के तहत चल रहे 18 साल पुराने मामले में जोधपुर की अदालत ने बरी कर दिया गया है. दैनिक भास्कर ने यह समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया है. भास्कर ने लिखा है कि सलमान खान ने कोर्ट को एक घंटे तक इंतजार कराया, जज ने  महज डेढ़ लाइन बोलकर 2 मिनट में बरी कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखबारों की सुर्खियां, गुरुवार 19 जनवरी 2017, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, सीबीआई जांच, सलमान खान, बीजेपी, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Newspapers Headlines, Deputy CM Manish Sisodiya, Satyendra Jain, CBI, Salman Khan, BJP, Assembly Election 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com