सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने फिर उठाए सवाल

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने फिर उठाए सवाल

सबरीमाला मंदिर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिर से सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने कहा है कि क्या महिलाओं के शरीर में होने वाली जैविक प्रक्रिया को लेकर भेदभाव किया जा सकता है?

कोर्ट ने पूछा- महिलाओं से भेदभाव सही नहीं...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि क्या इन प्रक्रिया के होने पर महिलाओं को अपवित्रता से जोड़ा जा सकता है। कोर्ट ने पूछा है कि क्या पुरानी परंपरा के नाम पर महिलाओं से इस प्रकार का भेदभाव सही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बोर्ड ने कहा- एक खास उम्र में है रोकथाम केवल
मंदिर बोर्ड का कहना है कि सबरीमाला को शनि मंदिर से जोड़ा नहीं जा सकता क्योंकि वहां महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी है जबकि यहां एक उम्र दी गई है जिसमें वे मंदिर में आ जा सकती हैं। यह नियम इस पर आधारित है कि भगवान अयप्पा ने अपनी सौतेली मां के विश्वासघात का सामना किया और उन्होंने प्रण किया कि वह आजीवन ब्रहमचारी रहेंगे।