रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है. इस हमले को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने लातविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और रोमानिया जैसे देशों में रूस से सटी सीमा पर अपने 12 हजार सैनिक भेजे हैं. हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि वह यू्क्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने जा रहे और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ छेड़े गए युद्ध में कभी विजयी नहीं होंगे. वहीं यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर से अपहृत मेयर की रिहाई के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इजराइल से मदद मांगी है.
बाइडन ने हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस के सदस्यों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि अमेरिका ‘यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने जा रहा है', लेकिन उन्होंने यह ‘कड़ा संदेश भी भेजा कि वाशिंगटन नाटो के दायरे में आने वाली हर इंच जमीन की रक्षा करेगा.
वहीं पूर्व जर्मन चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए गुरुवार शाम को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कई घंटों तक मुलाकात की. जर्मनी मीडिया बिल्ड एम सोनटैग (बीएएमएस) ने भी इस मुलाकात की पुष्टि की. वहीं हमले के बीच यूक्रेन में फंसे लोगों का सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है.
Here are the Updates on Ukraine-Russia War:
यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं.
एक स्थानीय अधिकारी ने रविवार को कहा कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के पश्चिमी शहर Lviv के बाहर पोलैंड की सीमा के पास एक सैन्य प्रशिक्षण मैदान पर कई हवाई हमले किए. क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख मैक्सिम कोज़ित्स्की ने फेसबुक पेज पर कहा कि रूस ने अंतर्राष्ट्रीय केंद्र पर हवाई हमला किया.
रूसी सेना उत्तर, पश्चिम और उत्तर पूर्व से यूक्रेन की राजधानी कीव के करीब पहुंच गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने भी कहा कि रूस दशकों में अपनी सबसे बड़ी क्षति को झेलने के बाद भी और सेना भेज रहा है.
जर्मन अखबार वेल्ट एम सोनटैग में एक साक्षात्कार के अनुसार नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने रविवार को कहा कि रूस यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है, जो कि युद्ध नियमों का उल्लंघन होगा.
Zelenskyy seeks Israel's help for release of Melitopol mayor
- ANI Digital (@ani_digital) March 13, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/rm4hEq5PxK#Ukraine #UkraineRussiaWar #UkraineUnderAttack pic.twitter.com/qrXF0eA75Q
यूक्रेन ने जानकारी दी है कि रूसी सैनिकों ने कीव के पास एक गांव से बाहर निकली महिलाओं और बच्चों के एक समूह को गोली मार दी, जिसमें सात की मौत हो गई, जिनमें से एक बच्चा था.