विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2013

डॉलर के मुकाबले रुपया 64.45 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 64.45 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर
फाइल फोटो
विदेशों में डॉलर में मजबूती के साथ स्थानीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच बैंकों और आयातकों की सतत डॉलर मांग के कारण गिरावट को और बल मिला।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: रुपये में गिरावट जारी रही और दोपहर के कारोबार में यह 64.45 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर को छू गया।

विदेशों में डॉलर में मजबूती के साथ स्थानीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच बैंकों और आयातकों की सतत डॉलर मांग के कारण गिरावट को और बल मिला।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 63.45 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला जो कल 63.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान दोपहर पौने तीन बजे यह लुढ़कता हुआ 64.45 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निम्न स्तर को छू गया। कारोबार के दौरान इसमें 63.10 और 64.45 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में उतार चढ़ाव आया।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कल 8,000 करोड़ रुपये के बांड पुनर्खरीद सहित नकदी नरम करने के कई उपायों की घोषणा की ताकि अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों को पर्याप्त ऋण प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रुपया, डॉलर, डॉलर की तुलना में रुपया, मुद्रा बाजार, Rupee, Dollar, Rupee Against Dollar, Currency
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com