
मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को एक आरएसएस कार्यकर्ता को कथित रूप से गोली मार दी. फुगाना क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर ने ‘पीटीआई' को बताया कि हबीबपुर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा के प्रभारी सोमपाल सैनी खेतों में गए थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि सैनी को मेरठ के अस्पताल में रेफर किया गया है. उनकी हालत गंभीर है.
मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत, गौरी लंकेश मर्डर केस में बताया था RSS का हाथ
तोमर के अनुसार, आरोपियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू किया गया है. इससे पहले केरल और बंगाल में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमलों की खबरें सामने आती रही हैं.
रणनीति : गोडसे पर बीजेपी और आरएसएस की सोच क्या है?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं