विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2021

शादी के बहाने धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने वाले राज्यों का समर्थन करता है RSS: होसबले

Dattatreya Hosable संघ की दो दिवसीय वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के दौरान शनिवार को सरकार्यवाह निर्वाचित हुए. यह सभा संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है.

शादी के बहाने धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने वाले राज्यों का समर्थन करता है RSS: होसबले
RSS के सरकार्यवाह (महासचिव) होसबाले की फाइल फोटो
बेंगलुरु:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नव निर्वाचित सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने लड़कियों को विवाह और धर्मांतरण के लिए प्रलोभन दिये जाने की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि संघ इस कृत्य के खिलाफ कानून लाने वाले राज्यों का समर्थन करता है. भारत के विमर्श के बारे में सही जानकारी देने को लक्षित एक बौद्धिक अभियान की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि संघ आने वाले दिनों में संघ इस दिशा में काम करेगा.

RSS में बड़ा फेरबदल, भैयाजी जोशी की जगह लेंगे दत्तात्रेय होसबले, अंग्रेजी में हैं M.A.

संघ के सरकार्यवाह (महासचिव) होसबले ने कहा, ‘‘...अदालतें ‘लव जिहाद' शब्द का इस्तेमाल करती हैं, हम नहीं करते. धर्मांतरण के लिए शादी जैसे किसी गलत उद्देश्य को लेकर लड़कियों को प्रलोभन दिये जाने या उन्हें किसी दूसरे देश में ले जाए जाने की निंदा करनी होगी तथा इसका विरोध करना होगा.'' उन्होंने कहा कि यहां तक कि कुछ राज्य इसके खिलाफ कानून लाकर आगे आए हैं और संघ उन राज्यों का समर्थन करता है तथा इसमें धर्म का कोई सवाल ही नहीं उठता है. कर्नाटक सरकार भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की तर्ज पर अंतर-धार्मिक विवाहों के खिलाफ कानून लाने की बात कहती रही है.

होसबले,संघ की दो दिवसीय वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के दौरान शनिवार को सरकार्यवाह निर्वाचित हुए. यह सभा संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है. शुक्रवार को यह बैठक शुरू हुई थी. होसबले ने कहा, ‘‘भारत का अपना विमर्श है. इसकी सभ्यता के अनुभव और इसके विवेक को नये भारत के विकास के लिए अगली पीढ़ी तक पहुंचाना होगा.''

'असम को नागपुर से चलाना चाहती है BJP', तिनसुकिया की चुनावी रैली में बरसे राहुल गांधी

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हिंदू समाज में छुआछूत और जाति आधारित असमानता के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. संघ में ऐसे हजारों लोग हैं, जिन्होंने अंतरजातीय विवाह किये हैं.'' सरकार्यवाह ने कहा कि संविधान में प्रदत्त आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक कि इसकी समाज में जरूरत है और संघ ने भी इस पर एक प्रस्ताव पारित किया है. होसबले ने कहा, ‘‘हमारा संविधान भी कहता है कि समाज में जब तक पिछड़ापन मौजूद है, तब तक आरक्षण की जरूरत है. आरएसएस भी इसकी पुष्टि करता है.''

उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि राम मंदिर निर्माण पूरे देश की इच्छा है और महज संघ या किसी एक पार्टी का एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों ने दलगत भावना से ऊपर उठते हुए राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘न सिर्फ हिंदू, बल्कि अन्य धर्मों के लोगों ने भी अपना सहयोग दिया है. '' होसबले ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने जो कहा है, हम उसका पालन कर रहे हैं. पूरा देश अभियान का हिस्सा है और अभियान के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं, वे अपनी राजनीतिक मजबूरियों के चलते ऐसा कर रहे हैं. ''

महिलाओं के परिधान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की टिप्पणी जैसे विभिन्न मुद्दों को संघ से जोड़े जाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘...ये चीजें संघ से प्रेरित होकर नहीं हुई हैं. आरएसएस जो कुछ करता है सार्वजनिक रूप से करता है और लोग उस बारे में जानते हैं.''

केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के नागपुर स्थित संघ मुख्यालय से संचालित होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है और यह कहना गलत है कि सत्तारूढ पार्टी किसी स्थान से संचालित हो रही है. होसबाले ने राम मंदिर निधि समर्पण अभियान को लेकर पारित किये गये प्रस्ताव पर भी चर्चा की.

Video : दत्तात्रेय होसबले बने संघ के नए सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की जगह लेंगे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com