विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2017

आरएसएस ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर दुख जताया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक में गौरी लंकेश सहित समाज के अन्य जानेमाने लोगों के निधन पर दुख व्यक्त किया गया

आरएसएस ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर दुख जताया
आरएसएस ने गौरी लंकेश सहित समाज के अन्य जानेमाने लोगों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
भोपाल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गुरुवार को यहां भोपाल में शुरू हुई अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश सहित समाज के अन्य जानेमाने लोगों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया.

आरएसएस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संघ ने गुरुवार को इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या सहित समाज के अन्य जानेमाने लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा ​कि इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एवं आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य सहित संघ के कई नेता शामिल हुए.

VIDEO : भोपाल में संघ की बैठक

बेंगलुरु की एक पत्रिका की संपादक 55 वर्षीय पत्रकार गौरी लंकेश की कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने करीब एक महीने पहले गोली मारकर हत्या कर दी थी.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
RSS