फाइल फोटो
महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान तब सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी के चुनाव फंड से 10 करोड़ रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया था। यह खबर अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी है, जिसके मुताबिक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रखी गई बड़ी रकम में से 10 करोड़ रुपये प्रभादेवी के एक फ्लैट से चोरी हुए।
उधर, कांग्रेस के नेता नारायण कहा कि 10 करोड़ के घपले के बारे में पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण से पूछा जाना चाहिए। पैसा पहुंचाने की जिम्मेदारी सीएम की थी। पैसा न पहुंचाने वालों पर कार्रवाई हो।
अखबार का दावा है कि तब के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को इसकी जानकारी थी। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष को भी चोरी की जानकारी थी, लेकिन इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई। कांग्रेस के नेताओं से इस खबर को दबा लिया।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं