विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2012

बिजनौर में स्कूल की छत गिरने से छह बच्चों की मौत

बिजनौर में स्कूल की छत गिरने से छह बच्चों की मौत
बिजनौर: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के चांदपुर में शुक्रवार को एक निजी स्कूल की छत ढहने से मलबे में दबकर छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य जख्मी हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चांदपुर क्षेत्र के जलीलपुर गांव में स्थित मनसा देवी जूनियर हाईस्कूल विद्यालय की छत अचानक ढह गई, जिसके मलबे में 13 बच्चे दब गए।

उन्होंने बताया कि बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनमें से छह की मौत हो गई। दुर्घटना के वक्त स्कूल में छुट्टी होने वाली थी। हादसे में सात अन्य छात्र घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कूल में हादसा, स्कूल की छत गिरी, स्कूली बच्चों की मौत, Roof Of School Collapses, Bijnore School Accident, बिजनौर स्कूल में हादसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com