फिल्म निर्माता और लेखक रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने नई किताब लिखी है. 'स्किल इट किल इट' उनकी किताब का नाम है. NDTV से खास बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम सब लोग जीवन में स्किल बढ़ाने के लिए डिग्री, डिप्लोमा लेकर कोशिश करते हैं, लेकिन देखने में आ रहा है करियर में कि सॉफ्ट स्किल्स में ज्यादातर लोग गिर जाते हैं. लोग समझते हैं कि डिग्री मिल गई तो हक है हमारा कि जॉब मिलेगा, प्रमोशन या इंक्रीमेंट मिलेगा, लेकिन सॉफ्ट स्किल्स जो होते हैं, उनमें ज्यादातर कुछ सिखाया नहीं जाता. इसी पर मैंने यह बुक लिखी है. इसमें मेरे अनुभव हैं, मेरी नाकामियां हैं, मेरी चुनौतियां हैं.'
रोनी स्क्रूवाला ने कहा, 'मैंने अपने फेलियर्स, अपना एक्सपीरिएंस इस किताब में लिखा है. मैंने बीकॉम किया था. ज्यादा एजुकेशन नहीं थी. मेरा कम्युनिकेशन स्किल बहुत वीक था तो उस सब पर मैंने ये किताब लिखी है. सॉफ्ट स्किल बहुत जरूरी है. यूनिवर्सिटीज़ में जिस तरह से पढ़ाई या सिखाया जाता है, वो तरीके हमारे सॉफ्ट स्किल पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
कम्युनिकेशन की दिक्कतें भी होती हैं.'
दो बड़े डायरेक्टर बनाने जा रहे फील्ड मार्शल पर बायोपिक, भारत-पाकिस्तान युद्ध में निभाया था अहम रोल
उन्होंने आगे कहा, 'हम अपनी जिंदगी किसी और के तरीके से कैसे जी सकते हैं. ये प्रेशर होता है बच्चों के ऊपर. सॉफ्ट स्किल अगर आपके पास नहीं है तो क्या फायदा. सिर्फ डिग्री लेने से फायदा नहीं. मल्टीटास्किंग कोई अच्छी चीज नहीं. कंफर्ट जोन और स्टैबिलिटी सही नहीं है. वो जमाना चला गया है. मैं तो पॉलिटिक्स में नहीं जा रहा हूं. हमारे जो राजनेता हैं, उनमें सॉफ्ट स्किल होना चाहिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं