विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2012

रोहिणी में एक व्यक्ति ने की पत्नी और बेटे की हत्या

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की हत्या कर दी। पति ने खुद इस हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी।
नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की हत्या कर दी। रोहिणी सैक्टर−22 में रहने वाले नितिन ने खुद ही पुलिस को फोन करके इस हत्याकांड की सूचना दी और अपना जुर्म कबूल किया। अपनी शादी की सालगिरह की रात ने उसने पत्नी श्वेता और चार साल के बेटे शिवम को जहर देकर मार डाला लेकिन श्वेता के घरवालों ने इस हत्याकांड में किसी और हाथ होने का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि तीन साल पहले एक एक्सीडेंट के बाद नितिन के दोनों पैरों में लकवा मार गया। इसके बाद उसे बीमे के 21 लाख रुपये मिले जिसे उसने फिक्स्ड डिपॉजिट करके अपनी पत्नी और बेटे को नॉमिनी बनाया था फिर वह उनकी हत्या क्यों करेगा? फिलहाल पुलिस ऐसे तमाम सवालों को ध्यान में रखकर इस हत्याकांड की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rohini Murder Case, रोहिणी मर्डर केस, पत्नी और बेटे की हत्या, Son And Wife Killed By Husband