
अनुभवी साथियों के कंपनी छोड़ने के बावजूद निश्चिंत इन्फोसिस के सहसंस्थापक तथा कार्यकारी चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने ऐसे लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इससे इन्फोसिस के भविष्य के लिए कोई खतरा नहीं है क्योंकि कंपनी में नेतृत्व करने वालों की मजबूत जमात है।
नारायणमूर्ति ने संवादाताओं से कहा, इन लोगों ने कंपनी में बड़ी जिम्मेदारियां निभाई। कई साल तक, इनमें से कुछ ने नया काम, और बड़ी जिम्मेदारियां ली हैं। इसलिए मैं यही कहूंगा कि हमें छोड़कर गये सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हैं।
उल्लेखनीय है कि कंपनी को वृद्धि की पटरी पर वापस लाने के लिए नारायणमूर्ति पिछले साल इन्फोसिस में लौटे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें कंपनी में मौजूदा अधिकारियों की मजबूत कतार पर पूरा भरोसा है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पुत्र रोहन को इन्फोसिस में शीर्ष पद के लिए तैयार किया जा रहा है तो उन्होंने कहा- यह फैसला तो रोहन को खुद ही करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि हार्वर्ड से अवकाश पर आया रोहन उचित समय पर वापस जाना चाहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं