विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2014

आईपीटीएल में फेडरर-जोकोविक की टक्कर ने जीता लोगों का दिल

आईपीटीएल में फेडरर-जोकोविक की टक्कर ने जीता लोगों का दिल
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आईपीटीएल में रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविक, पीट संप्रास और गोरन इवानिसेविक जैसे दिग्गजों का जादू जमकर बिखरा और तीन दिन तक चले टूर्नामेंट का समापन हो गया।

इंडियन प्रीमियर टेनिस लीग में शाम के मैच में मनीला मावरिक्स ने सिंगापुर स्लैमर्स को 23-17 से हरा दिया वहीं जोकोविक की यूएई रॉयल्स ने घरेलू टीम इंडिया एसिस को 29-22 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट का चौथा और आखिरी चरण 13 दिसंबर से दुबई में होगा।

आज का दिन जीत हार का नहीं था, बल्कि इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में बनाए गए अस्थाई टेनिस कोर्ट के भीतर पुराने दिग्गजों और नई प्रतिभाओं को देखने का था। स्टेडियम में लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन माहौल गर्मजोशी वाला था और तीनों दिन ऐसा ही नजारा रहा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में सबसे रोचक टक्कर दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविच और फेडरर की रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीटीएल, टेनिस, इंडियन प्रीमियर टेनिस लीग, नोवाक जोकोविक, पीट सैम्प्रास, रोजर फेडरर, IPTL, Tennis, Indian Premier Tennis League, Novak Djokovic, Pete Sampras, Roger Federer