विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2019

प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध के बाद बोले रॉबर्ट वाड्रा- गांधी परिवार ही नहीं, पूरे देश की सुरक्षा के साथ हो रहा समझौता

सोमवार को सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह कुछ लोग अनुमति लिए बिना एक गाड़ी से प्रियंका के लोधी एस्टेट स्थित आवास में घुस आए.

प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध के बाद बोले रॉबर्ट वाड्रा- गांधी परिवार ही नहीं, पूरे देश की सुरक्षा के साथ हो रहा समझौता
प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा.
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में कथित तौर पर सेंध लगने से जुड़ी खबर की पृष्ठभूमि में उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने मंगलवार को दावा किया कि मौजूदा समय में पूरे देश की सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘यह मामला सिर्फ प्रियंका, मेरी बेटी या बेटे, मेरे या गांधी परिवार की सुरक्षा का नहीं है. यह हमारे नागरिकों, विशेष रूप से हमारे देश की महिलाओं को सुरक्षित रखने और सुरक्षित महसूस कराने का है. पूरे देश में सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है.'

वाड्रा ने यह भी कहा, ‘‘लड़कियों के साथ छेड़छाड़/ दुष्कर्म हो रहा है, हम किस तरह का समाज बना रहे हैं? हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है.' उन्होंने सवाल किया, ‘ अगर हम अपने देश और घर में सुरक्षित नहीं हैं, सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं, दिन या रात में सुरक्षित नहीं हैं तो हम कहां और किस तरह से सुरक्षित रह सकते हैं?'

प्रियंका गांधी की सुरक्षा में पिछले महीने हुई चूक, CRPF के पहरे के बावजूद घर में घुसी कार

गौरतलब है कि सोमवार को सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह कुछ लोग अनुमति लिए बिना एक गाड़ी से प्रियंका के लोधी एस्टेट स्थित आवास में घुस आए. ये लोग प्रियंका के साथ सेल्फी लेने को कह रहे थे. सूत्रों का कहना है कि प्रियंका के कार्यालय ने इस मामले को सीआरपीएफ के समक्ष उठाया है.

प्रियंका गांधी का BJP पर हमला- अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों की जेब काट रही है भाजपा'

इस विषय पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी का कहना है कि उन्हें कांग्रेस नेता प्रियंका की सुरक्षा में कथित सेंध के बारे में जानकारी नहीं है और वह इस बारे में पता करेंगे. बता दें, हाल ही में सरकार ने गांधी परिवार को मिली एसपीजी सुरक्षा हटा ली. अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है जिसमें सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा संभालते हैं.

VIDEO: प्रियंका गांधी की सुरक्षा में पिछले महीने हुई चूक, घर में घुसी अनजान कार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पेरिस ओलंपिक में आखिर हुआ क्या था, जल्द खुलासा करेंगी विनेश फोगाट
प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध के बाद बोले रॉबर्ट वाड्रा- गांधी परिवार ही नहीं, पूरे देश की सुरक्षा के साथ हो रहा समझौता
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए जारी किया येलो अलर्ट तो अन्य कई राज्यों के लिए ऑरेंज
Next Article
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए जारी किया येलो अलर्ट तो अन्य कई राज्यों के लिए ऑरेंज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;