विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2014

मध्य प्रदेश : सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 15 अन्य घायल

खंडवा:

मध्यप्रदेश में खंडवा जिले के खंडवा-इंदौर मार्ग पर तड़के ट्रक एवं पिक-अप वाहन के बीच हुई टक्कर में पिक-अप वाहन में सवार दस लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि घटना यहां से 15 किलोमीटर दूर ग्राम भोजाखेड़ी (छैगांव) के पास तड़के लगभग 3 बजकर 45 मिनट पर उस समय हुई, जब ये लोग खंडवा जिले के ग्राम काजल्या खेड़ी में आयोजित गरबा में भाग लेकर अपने गांव केदला जागीर (खरगौन जिला) लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दस लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में दो बच्चे और आठ युवक शामिल हैं। बच्चों की उम्र लगभग आठ साल और युवकों की उम्र 18 से 22 साल के बीच थी।

शर्मा ने बताया कि इस हादसे में पिक-अप वाहन में सवार 15 अन्य युवक घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को खंडवा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक एवं घायल खरगौन जिले के केदला जागीर गांव से हैं। उन्होंने कहा कि इस पिकअप वाहन को टक्कर मारने वाला ट्रक गेहूं से भरा हुआ था। शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है।

घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद जिला कलेक्टर महेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा व्यवस्था को संभाला।

खंडवा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ओपी जुगतावत ने बताया कि लगभग 15 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से चार की स्थिति नाजुक है और शेष अन्य की हालत खतरे से बाहर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, खंडवा, मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना, सड़क दुर्घटना, MP, Road Accident In MP, Khandwa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com