पैदा होने के 22 मिनट के भीतर बच्ची को मिला आधार नंबर

पैदा होने के 22 मिनट के भीतर बच्ची को मिला आधार नंबर

राखी को मिला आधार नंबर...

नई दिल्ली:

राखी को पैदा हुए 1 घंटा भी नहीं हुआ होगा कि उसे आधार नंबर मिल गया। मध्य प्रदेश के झाबुआ के स्थानीय हैल्थ सेंटर में पैदा हुई जन्म लेने के 22 मिनट के भीतर आधार नंबर मिल गया है और एक हफ्ते के भीतर बच्ची के परिवार को आधार कार्ड मिल जाएगा।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे लेकर ट्वीट किया और खुशी जाहिर की।

UIDAI ने दी है नियमों में ढील
पिछले साल ही यूआईडीएआई ने अपने नियमों में ढील दी है। इसके दायरे में पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को भी लाया गया है। यूआईडीएआई की बेवसाइट के मुताबिक, इससे पहले बच्चों को आधार के लिए पंजीकृत नहीं किया जाता था, क्योंकि 5 साल तक के बच्चों के बायोमेट्रिक डेटा यानी उंगलियों के निशान बदलते रहते हैं, लेकिन पीएम मोदी के निर्देश के बाद नियमों में ढील दी गई है।

ये हैं नए नियम
नए नियमों के मुताबिक, जिनका नाम भी नहीं है वे बच्चे भी आधार के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। बायोमेट्रिक डिटेल 6 की उम्र के बाद लिए जा सकते हैं। यूआईडीएआई की वेबसाइट का कहना है कि अगर 5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए आधार कार्ड बनाया जाता है तो इसे माता-पिता के आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com