विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

पैदा होने के 22 मिनट के भीतर बच्ची को मिला आधार नंबर

पैदा होने के 22 मिनट के भीतर बच्ची को मिला आधार नंबर
राखी को मिला आधार नंबर...
नई दिल्ली: राखी को पैदा हुए 1 घंटा भी नहीं हुआ होगा कि उसे आधार नंबर मिल गया। मध्य प्रदेश के झाबुआ के स्थानीय हैल्थ सेंटर में पैदा हुई जन्म लेने के 22 मिनट के भीतर आधार नंबर मिल गया है और एक हफ्ते के भीतर बच्ची के परिवार को आधार कार्ड मिल जाएगा।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे लेकर ट्वीट किया और खुशी जाहिर की। UIDAI ने दी है नियमों में ढील
पिछले साल ही यूआईडीएआई ने अपने नियमों में ढील दी है। इसके दायरे में पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को भी लाया गया है। यूआईडीएआई की बेवसाइट के मुताबिक, इससे पहले बच्चों को आधार के लिए पंजीकृत नहीं किया जाता था, क्योंकि 5 साल तक के बच्चों के बायोमेट्रिक डेटा यानी उंगलियों के निशान बदलते रहते हैं, लेकिन पीएम मोदी के निर्देश के बाद नियमों में ढील दी गई है।

ये हैं नए नियम
नए नियमों के मुताबिक, जिनका नाम भी नहीं है वे बच्चे भी आधार के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। बायोमेट्रिक डिटेल 6 की उम्र के बाद लिए जा सकते हैं। यूआईडीएआई की वेबसाइट का कहना है कि अगर 5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए आधार कार्ड बनाया जाता है तो इसे माता-पिता के आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आधार नंबर, मध्य प्रदेश, झाबुआ, Aadhaar Number, Madhya Pradesh, बच्चों को आधार कार्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com