विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2011

कैश फॉर वोट : सपा के रेवती रमण से पूछताछ

नोट के बदले वोट मामले में पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह के बाद दिल्ली पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद रेवती रमण से पूछताछ की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: नोट के बदले वोट मामले में पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह के बाद दिल्ली पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद रेवती रमण से पूछताछ की। पुलिस 22 जुलाई को रेवती रमण सिंह को नोटिस भेजकर क्राइम ब्रांच के चाणक्यपुरी ऑफिस में बुलाया था। बीजेपी सांसद अशोक अगर्ल से शाम को पूछताछ की जाएगी। साथ ही इस हफ्ते के अंत तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नज़दीकी सुधींद्र कुलकर्णी से पूछताछ हो सकती है। 2008 में यूपीए सरकार के विश्वासमत के दौरान बीजेपी के नेताओं ने संसद में नोट की गड्डियां लहराई थी उनका आरोप था कि उन्हें सरकार के पक्ष में वोट के देने के लिए रिश्वत दी गई। इस मामले में गिरफ्तार सुहैल हिन्दुस्तानी का आरोप है कि अमर सिंह ही नोट के बदले वोट कांड के मास्टरमाइंड थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेवती रमण, समाजवादी नेता, कैश फॉर वोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com