नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अमित शाह करेंगे
नई दिल्ली:
गृह मंत्रालय में बुधवार शाम को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसकी अध्यक्षता करेंगे. बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा होगी, साथ ही इसे आगे ले जाने पर चर्चा होगी. वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री, संस्कृति मंत्री, रेलवे मंत्री, संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और मीनाक्षी लेखी, स्किल डेवलपमेंट के राज्य मंत्री हिस्सा लेंगे. वरिष्ठ अधिकारी जैसे कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, संस्कृति सचिव, सूचना प्रसारण सचिव, स्कूली शिक्षा सचिव, उच्च शिक्षा सचिव और आईटी सचिव भी शाम छह बजे नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित होने वाली इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं