फिरोजाबाद:
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की जसराना तहसील में मंगलवार को खनन माफिया ने एक तहसीलदार को जेसीबी मशीन से कुचल डालने की कोशिश की, मगर वह बाल-बाल बच गए।
अपर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध खनन की जानकारी मिलने पर जसराना के तहसीलदार लालता प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंच गए और उनके पहुंचने के बाद अवैध खनन में लगे लोग ट्रैक्टर तथा जेसीबी मशीन लेकर भागने लगे।
सिंह ने बताया कि जब तिवारी ने जेसीबी मशीन को रोकने की कोशिश की, तो इसके ड्राइवर ने एक खनन माफिया के इशारे पर उन्हें कुचल डालने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जेसीबी चालक और खनन माफिया के विरद्ध प्राथमिकी दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अपर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध खनन की जानकारी मिलने पर जसराना के तहसीलदार लालता प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंच गए और उनके पहुंचने के बाद अवैध खनन में लगे लोग ट्रैक्टर तथा जेसीबी मशीन लेकर भागने लगे।
सिंह ने बताया कि जब तिवारी ने जेसीबी मशीन को रोकने की कोशिश की, तो इसके ड्राइवर ने एक खनन माफिया के इशारे पर उन्हें कुचल डालने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जेसीबी चालक और खनन माफिया के विरद्ध प्राथमिकी दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी में अवैध खनन, खनन माफिया, फिरोजबाद तहसीलदार, तहसीलदार को कुचलने की कोशिश, UP Illegal Mining, Mining Mafia, Firozabad Revenue Officer