विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2015

...तो बिहार में डॉक्‍टरों की रिटायरमेंट की उम्र होगी 70 वर्ष!

...तो बिहार में डॉक्‍टरों की रिटायरमेंट की उम्र होगी 70 वर्ष!
Symbolic Image
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र-सीमा बढ़ाने का संकेत दिया और संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों को नियमित करने की घोषणा की। पटना के नालंदा मडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनएमसीएच) में आयोजित एक समारोह में नीतीश ने कहा कि चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र-सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, '65 साल में भी चिकित्सक अपने दायित्वों को पूरा करने में सक्षम होते हैं। चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र-सीमा 65 से 70 वर्ष तक करने में मुझे कोई एतराज नहीं है।' उन्होंने कहा कि जो मेडिकल छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर चुके हैं, उन्हें नौकरी मिलने में इससे कोई कठिनाई नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संविदा के आधार पर नियुक्त चिकित्सकों को जल्द नियमित किया जाएगा। उन्होंने संविदा के आधार पर नियुक्त चिकित्सकों से आंदोलन न करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए, ऐसे सभी चिकित्सकों को सरकार नियोजित करेगी।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का काम है मरीजों की देखभाल करना है और सरकार का काम चिकित्सकों की समस्या दूर करना। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 31 करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रॉमा सेंटर सह आपातकालीन सेंटर खोलने तथा 100 बेड का एक वार्ड बनाने की घोषणा भी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, रिटायरमेंट की उम्र, बिहार, डॉक्‍टर, Nitish Kumar, Bihar CM, Retirement Age Of Doctors, Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com