विज्ञापन
This Article is From May 10, 2012

रिटायर्ड जज ने गर्भवती बहू को नदी में फेंकवाया!

कटक: ओडिशा के कटक में एक रिटायर्ड जज, उनकी पत्नी और बेटे को अपनी गर्भवती बहू को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रिटायर्ड जज की बहू नदी के किनारे मिली थी और उसके हाथ−पैर बंधे हुए थे। खबरों के मुताबिक गर्भवती बहू ने जब गर्भपात कराने से मना कर दिया तो जज ने उसकी हत्या करवाने के लिए बदमाशों को सुपारी दे दी थी।

इस महिला को कटक के महानदी बैराज के किनारे लोगों ने देखा। उसके सिर पर चोट के निशान थे तथा हाथ और पांव बंधे हुए थे। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे बचाया।

महिला के अनुसार जज के बेटे से पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी और अभी वह 20 हफ्ते की गर्भवती है। लेकिन जज के परिवार वाले गर्भपात कराने के लिए उस पर दबाव डाल रहे थे, ताकि वे अपने बेटे की दूसरी शादी करा सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cuttack News. Daughter-in-law Abused, Odisha News, Retired Judge Tries To Kill Daughter-in-law, बहू पर अत्याचार, जुल्मी जज, बहू की हत्या की कोशिश, ओडिशा जज