विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

नोटबंदी : 30 दिसंबर के बाद भी जारी रह सकता है निकासी पर अंकुश, मांग अधिक - आपूर्ति कम

नोटबंदी : 30 दिसंबर के बाद भी जारी रह सकता है निकासी पर अंकुश, मांग अधिक - आपूर्ति कम
करेंसी छापने वाली प्रेस तथा रिजर्व बैंक नए नोटों की मांग के अनुरूप आपूर्ति अभी नहीं कर पा रहे हैं
नई दिल्ली: बैंक शाखाओं और एटीएम से नकदी की निकासी पर अंकुश 30 दिसंबर के बाद भी जारी रह सकता है. करेंसी छापने वाली प्रेस तथा रिजर्व बैंक नए नोटों की मांग के अनुरूप आपूर्ति अभी नहीं कर पा रहे हैं. नोटबंदी की 50 दिन की सीमा नजदीक आ रही है. ऐसे में बैंकरों में लगातार यह धारणा बन रही है कि निकासी पर अंकुश नए साल में भी जारी रह सकता है, जिससे बैंकों का कामकाज सुचारू तरीके से हो सके.

एसबीआई की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य ने हाल में संकेत दिया था कि निकासी पर अंकुश तब तक नहीं हटाया जा सकता, जब तक कि बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध नहीं हो. कई स्थानों पर बैंक 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. वे लोगों को इस सीमा से कम की नकदी उपलब्ध करा रहे हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों को नए नोटों में नकदी दी जा सके.

पीएम मोदी ने कहा - नोटबंदी के बाद अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ होगा करारा वार

माना जा रहा है कि यदि लोगों तथा कारोबारियों से 2 जनवरी से इस सीमा को हटाया जाता है तो बैंक लोगों की वैध मुद्रा की मांग को पूरा नहीं कर पाएंगे.

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद 9 नवंबर से 19 दिसंबर तक बैंकिंग प्रणाली में 5.92 लाख करोड़ रुपये के नए नोट डाले हैं. बंद किए गए नोटों का मूल्य 15.4 लाख करोड़ रुपये बैठता है. 10 दिसंबर तक बैंकों को पुराने नोटों में 12.4 लाख करोड़ रुपये की जमा मिली थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bank Queue, Withdrawal Limit, Demonetisation, RBI Limit, ATM Queues, Demonetisation Rules, नोटबंदी, नोटबंदी सीमा, नोटबंदी नियम, विमुद्रीकरण, एटीएम पर लाइनें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com