विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2015

कलबुर्गी की हत्या के विरोध में साहित्य अकादमी से शशि देशपांडे का इस्तीफा

कलबुर्गी की हत्या के विरोध में साहित्य अकादमी से शशि देशपांडे का इस्तीफा
लेखिका शशि देशपांडे (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: जानी मानी लेखिका शशि देशपांडे ने शुक्रवार को साहित्य अकादमी की आम परिषद से इस्तीफा दे दिया। कन्नड़ लेखक एम.एम. कलबुर्गी की हत्या पर साहित्यिक संस्था की चुप्पी पर गहरी निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया।

अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को लिखे अपने पत्र में 77 वर्षीय लेखिका ने कहा है ‘‘मैं अफसोस और आशा के साथ यह कदम उठा रही हूं कि अकादमी कार्यक्रमों का आयोजन करने, पुरस्कार देने से परे उन महत्वपूर्ण मुद्दों में भागीदार बनेगी जो भारतीय लेखकों के बोलने और लिखने की स्वतंत्रता को प्रभावित करते हैं।’’

कई उपन्यासों, लघु कथाओं और निबंध संग्रहों और बच्चों की पुस्तकों की लेखिका देशपांडे को वर्ष 1990 में उनके उपन्यास ‘‘दैट लांग साइलेंस’’ के लिए साहित्य अकादमी अवार्ड दिया गया। उन्हें वर्ष 2009 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया।

कई साहित्यकारों द्वारा पुरस्कार वापस करने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है। इस सप्ताह ही प्रख्यात लेखिका नयनतारा सहगल और हिन्दी कवि अशोक वाजपेयी ने जीवन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात के विरोध में अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया था। कलबुर्गी की हत्या के बाद सबसे पहले हिंदी लेखक उदय प्रकाश ने साहित्य अकादमी पुरस्कार वापस कर दिया था।

देशपांडे ने पीटीआई भाषा को बताया ‘‘कलबुर्गी धारवाड़ में रहे। मैंने वहां जन्म लिया और उस इलाके में मैं बड़ी हुई, वह बहुत ही शांत और स5य स्थान है। मैं उनके बारे में बहुत नहीं जानती थी लेकिन उनकी हत्या पर अकादमी की चुप्पी से काफी परेशान थी।’’ उन्होंने कलबुर्गी को एक अच्छा और ईमानदार व्यक्ति बताया जो उनके साथ साहित्य अकादमी के सदस्य थे और हाल तक इसके आम परिषद के सदस्य थे।

देशपांडे ने चुप्पी को उकसावे का एक रूप बताते हुए कहा कि साहित्य अकादमी को भारतीय लेखकों के बड़े समुदाय के लिए बोलना चाहिए, प्रोफेसर कलबुर्गी की हत्या और इस तरह की हिंसक असहिष्णुता के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और विरोध करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कलबुर्गी, हत्या का विरोध, साहित्य अकादमी, शशि देशपांडे, इस्तीफा, Kalburgi, Killing Opposition, Sahitya Academi, Shashi Deshpande, Resignation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com