New Delhi:
आज होने वाले मंत्रीमंडल विस्तार में मंत्रीपद पाने वाले जिन लोगों के नाम सबसे आगे है वो हैं छत्तीसगढ़ से चरन दास महंत, तमिलनाडु से कांग्रेस की जयंती नटराजन, असम से पवन सिंह, आंध्र प्रदेश से केसी देव, कांग्रेस के ही मिलिंद देवड़ा, उत्तर प्रदेश से बेनी प्रसाद वर्मा को भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई जा सकती है। तृणमूल कांग्रेस के कोटे से दिनेश त्रिवेदी और सुदीप बंधोपाद्याय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इनके अलावा शहरी विकास मंत्री कमलनाथ, जल संसाधन मंत्री सलमान खुर्शीद, ग्रामीण विकास मंत्री विलास राव देशमुख, कानून मंत्री वीरप्पा मोइली और पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश के विभागों में फेरबदल किया जा सकता है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कपिल सिब्बल के विभागों में कोई फेरबदल ना होने के आसार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैबिनेट, फेरबदल, कांग्रेस