जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा रिजर्व बैंक, जानिए पुराने नोटों का क्‍या होगा...

रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा कि इन नए नोटों के नंबर पैनल में अंग्रेजी का अक्षर 'एस' होगा.

जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा रिजर्व बैंक, जानिए पुराने नोटों का क्‍या होगा...

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

खास बातें

  • इस नोट का डिजाइन फिलहाल चलन में 20 के नोट जैसा ही होगा.
  • रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक अधिसूचना में यह बात कही.
  • इन नए नोटों के नंबर पैनल में अंग्रेजी का अक्षर 'एस' होगा.
मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 में 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा. इस नोट का डिजाइन फिलहाल चलन में 20 के नोट जैसा ही होगा.

रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा कि इन नए नोटों के नंबर पैनल में अंग्रेजी का अक्षर 'एस' होगा. नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.

यह भी पढ़ें... 
जल्द आ रहा है 200 रुपये का नया नोट, सुरक्षा फीचर भी अनूठे होंगे : रिपोर्ट
एक रुपये का नया नोट जल्‍द ही जारी किया जाएगा, शामिल होंगे नए सिक्‍योरिटी फीचर्स...
रिजर्व बैंक जल्द 10 रुपये का नया नोट जारी करेगा, पुराने नोट भी वैध बने रहेंगे

रिजर्व बैंक ने कहा कि दोनों नंबर के खाने में अंग्रेजी का अक्षर 'एस' मुद्रित होगा. केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस नोट का डिजाइन पूर्व में इसी श्रृंखला में जारी 20 रुपये के नोट के समान होगा. बैंक द्वारा पूर्व में जारी सभी 20 रुपये के नोट चलन में बने रहेंगे.

एटीएम से 2 हजार के नोट की स्कैन कॉपी निकली...



(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com