विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2018

जम्मू-कश्मीर: एक हफ्ते से अगवा लड़की को राजौरी में छुड़ाया, किडनैपर को पकड़ा

अगवा की गई एक लड़की को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से छुड़ाया गया और उसके अपहरणकर्ता को पकड़ लिया गया.

जम्मू-कश्मीर: एक हफ्ते से अगवा लड़की को राजौरी में छुड़ाया, किडनैपर को पकड़ा
प्रतीकात्मक इमेज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक हफ्ते से अगवा लड़की को राजौरी में छुड़ाया
किडनैपर को पकड़ा
लड़की को कथित तौर पर एक हफ्ते पहले अगवा किया गया था
जम्मू: अगवा की गई एक लड़की को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से छुड़ाया गया और उसके अपहरणकर्ता को पकड़ लिया गया. लड़की को कथित तौर पर एक हफ्ते पहले अगवा किया गया था. पुलिस ने यह कहा. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि जिले के नौशेरा इलाके में कई स्थानों पर छापेमारी के बाद लड़की को छुड़ाया गया. उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार ने पिछले हफ्ते शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे नौशेरा के रहने वाले एक युवक ने अगवा किया है. 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह का बयान- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक चरण में पहुंची

अपहरण का मामला दर्ज करने के बाद एक विशेष दल गठित किया गया. उस दल ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और अंतत: लड़की को छुड़ा लिया. प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

VIDEO: बडगाम में एक आतंकी ढेर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: