विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

गणतंत्र दिवस : भारत-पाकिस्तान के सैनिकों ने एक-दूसरे को दी मिठाई

गणतंत्र दिवस : भारत-पाकिस्तान के सैनिकों ने एक-दूसरे को दी मिठाई
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में पुंछ-रावलकोट क्रॉसिंग प्वाइंट और कृष्णा घाटी सेक्टर के मेंढर हॉट स्प्रिंग क्रांसिंग प्वाइंट पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने आपस में मिठाइयां बांटीं। संघर्ष विराम के उल्लंघन और सीमा पार से घुसपैठ के बावजूद भारत और पाकिस्तान के सैन्यकर्मियों के बीच नियंत्रण रेखा पर राष्ट्रीय महत्व से संबंधित दिनों में नियमित रूप से मिठाइयों का आदान-प्रदान होता है।

गौरतलब है कि जब से भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मिले हैं और फिर उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाहौर गए, तब से दोनों मुल्कों की सरहदों पर गोलाबारी की आवाजें सुनाई देनी बंद हो गई हैं। वैसे इस महीने की शुरुआत में ही पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान से ही आए आतंकियों ने हमला किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गणतंत्र दिवस, जम्मू-कश्मीर, भारत-पाक सीमा, Republic Day, Jammu-Kashmir, India-Pak Border, LoC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com