गणतंत्र दिवस 2020: सेना की परेड में सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो भी होंगे

परेड में सबसे आगे टी 90 टैंक सेना में शामिल धनुष तोप होगी, पहली बार डीआरडीओ की एंटी सेटेलाइट वेपन शामिल होगी

गणतंत्र दिवस 2020: सेना की  परेड में सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो भी होंगे

दिल्ली में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान परेड होगी.

नई दिल्ली:

देश के 71 वें गणतंत्र दिवस का समारोह दिल्ली में रविवार को आयोजित होगा. यह 90 मिनट का कार्यक्रम होगा. समारोह सुबह दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक चलेगा. पहली बार गणतंत्र दिवस पर इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति के बजाय नेशनल वॉर मेमोरियल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. परेड में 16 मार्चिंग दस्ते होंगे जिसमें 6 सेना के दस्ते होंगे. परेड में सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो भी शामिल होंगे.

रायसीना हिल्स से लालकिले तक 17 जनवरी से रिहर्सल जारी रही. परेड में स्पेशल फोर्सेज के जवान और आर्मी एयर डिफेंस का मार्चिंग दस्ता पहली बार शामिल होगा. कोर ऑफ सिग्नल दस्ता की अगुवाई कैप्टन तानिया शेरगिल करेंगी. सबसे आगे टी 90 टैंक सेना में शामिल धनुष तोप होगी. पहली बार डीआरडीओ की एंटी सेटेलाइट वेपन होगी. ऐसी क्षमता केवल केवल अमेरिका, रूस और चीन के पास है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परेड में राज्यों और मंत्रालयों की 22 झांकी होगी. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 44 बच्चे भी आएंगे. इसमें चार स्कूलों के बच्चे डांस करेंगे. पहली बार सीआरपीएफ का महिला मोटरसाइकिल दस्ता स्टंट करता दिखाई देगा. इसमें 21 बैंड हिस्सा लेंगे.
पहली बार अपाचे और चिनूक हेलीकॉप्टर फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे.