मुंबई रनवे की मरम्मत की वजह से 2000 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित होंगी

मुंबई रनवे की मरम्मत की वजह से 2000 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित होंगी

खास बातें

  • इस दौरान दूसरी हवाई पट्टी पर हवाई जहाजों का सारा ऑपरेशन चलता रहेगा.
  • 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दोनों हवाई पट्टियां पर मरम्मत कार्य चलेगा.
  • इस दौरान 2,000 से भी ज्यादा उड़ानें प्रभावित होंगी.
मुंबई:

मुंबई से हवाई यात्रा करने वालों को आज से अगले कुछ दिनों तक कठिनाई का सामना कर पड़ सकता है. एयरपोर्ट पर मरम्मत का काम शुरू होने से अगले 4 दिनों तक यानी 18,19,22,23 अक्टूबर को मुख्य हवाई पट्टी दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान दूसरी हवाई पट्टी पर हवाई जहाजों का सारा ऑपरेशन चलता रहेगा.

लेकिन, 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर सोमवार और गुरुवार को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक दोनों हवाई पट्टियां पर मरम्मत कार्य चलेगा. मतलब 3,7,10,14,17,21,24 और 28 नवंबर को दोनों हवाई पट्टियों पर पूरी तरह से उड़ाने बंद रहेंगी.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक मुंबई हवाई अड्डे से हर घंटे में औसतन 45 हवाई जहाज उड़ते और उतरते हैं. मतलब 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक 2000 से भी ज्यादा उड़ाने प्रभावित होंगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com